सटई के रहने वाले भरत यादव अपने खेत पर आज 10 जनवरी दोपहर 1:00 बजे कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे तभी धोखे में उन्होंने दवा निग़ल ली,इसके बाद उन्हें सटई अस्पताल ले जाया गया,जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छतरपुर जिला अस्पताल में युवक का उपचार जारी है।