कुकड़ू: डुमरा माझी बाड़ी दूर्गा मंदिर में महाआरती में श्रद्धालुओं की लगी लाइन
कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में रहा दूर्गा पूजा का धुम दूर्गा पूजा पंडालों व मंदिरों में शनिवार शाम 5 बजे को दुर्गा पूजा का उल्लास देखा गया। वहीं डुमरा माझी बाड़ी दूर्गा मंदिर में शाम को महाआरती में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।