गुना नगर: नेशनल हाईवे 46 पर हूंगासरा गांव के पास पलटी यात्री बस, 6 यात्री घायल, टली बड़ी दुर्घटना
गुना में म्याना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 46 के डूंगासरा गांव के पास 17 सितंबर की सुबह भोपाल से ग्वालियर जा रही यात्री बस पलट गई। 17 सितंबर दोपहर को सामने आई जानकारी में छह यात्री घायल बताए गए है। डिवाइडर से टकराकर यात्री बस पलटी थी। अन्य यात्रियों को मामूली चोटे आई। बड़ी घटना होने से बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बात से रखाना किया।