बुदनी: बुधनी के वार्ड 10 में पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद, लोग परेशान
Budni, Sehore | Sep 15, 2025 सीहोर: बुधनी के वार्ड क्रमांक 10 में पाइप लाइन फूटी। हजारों लीटर पानी बर्बाद।नालों से आ रहा गंदा पानी। बुधनी के वार्ड क्रमांक 10 में पाइपलाइन फूटने का मामला सामने आया है। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। खुदाई के दौरान नगर पालिका अमले ने पाइपलाइन फोड़ दी वही पाइपलाइन फूटने से नलों से गंदा पानी आ रहा है।और सप्लाई भी काम कर दी गई है।लोग परेशान है।