जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा बंदियों को मुहय्या कराई जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही कारागार के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पाकशाला व चिकित्सालय सहित विभिन्न बैरकों का भी निरीक्षण किया।