धामनोद में दो मासूमों की गवाही ने दिलाया न्याय,हत्यारे पिता को हुई आजीवन कारावास की सजा ।दरअसल यह पूरा मामला धामनोद के महेश्वर फाटे का है, रेणुका पंवार की हत्या के मामले में उसके पति मनोज पंवार उम्र 45 वर्ष निवासी धामनोद को अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया।