उदयपुर: ग्राम अमगसी में जय दुर्गा परिवार ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े
लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई जय दुर्गा परिवार के श्री हरविंद अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल ने 13 ज. दिन मंगलवार को ग्राम अमगसी पहुंच जरूरतमंदों को ऊनी गर्म कपड़े साल कम्बल स्वेटर का वितरण किया। काबिले गौर है कि जय दुर्गा परिवार मानवीय सेवा भाव को लेकर प्रत्येक साल मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र में लम्बे अरसे से जरूरतमंदों को भोजन गरम कपडो का वितरण किया।