चुरचु: मुखिया देवकी महतो की अध्यक्षता में जानवरों द्वारा नष्ट फसल को लेकर बैठक संपन्न
मुखिया देवकी महतो के अध्यक्षता में जानवरों द्वारा नस्ट किये गये फसल को लेकर बैठक संपन्न हुई जो भी व्यक्ति जानवर रखे हुए हैं, वो अपने जानवरों को सुरक्षित रखें ताकि किसी का फसल बर्बाद ना हो, ना तो उन्हे भी इसी तरह दंडित किया जाएगा :- मुखिया देवकी महतो इस तरह का लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी किन्ही का भी जानवर हो उन्हें दंडित किया जाएगा।