बबेरू: टोला कला गांव में किसान की जहरीले सर्प के काटने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोला कला गांव निवासी श्री केशन यादव पुत्र चंद्रभवन यादव उम्र करीब 56 वर्ष, यह सोमवार को खेत गए हुए थे,तभी शाम को पैर में जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे हालत गंभीर होने लगी। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो निजी साधन से CHC बबेरू मे भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव क़ो पोस्टमार्टम क़ो भेज दिया।