पन्ना: पन्ना में रफ्तार का कहर, पुरुषोत्तमपुर के पास ई-रिक्शा पलटा, ग्रामीणों ने महिला को बचाया
Panna, Panna | Oct 10, 2025 पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार, 10 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे पुरुषोत्तमपुर के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक महिला ई-रिक्शा के नीचे दब गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से ई-रिक्शा को ऊपर उठाया।