स्वार: क्षेत्राधिकारी स्वार अतुल कुमार पांडे ने स्वार के मुख्य मार्ग पर जागरूक वाहन चालक को किया सम्मानित
Suar, Rampur | Nov 27, 2025 यातायात माह नवम्बर के तहत चल रहे यातायात जागरूकता अभियान के दौरान स्वार क्षेत्र में एक सराहनीय दृश्य देखने को मिला। क्षेत्राधिकारी स्वार जब क्षेत्र भ्रमण पर थे, तो उन्होंने गन्ना लदी ट्रैक्टर–ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर युक्त लाल कपड़ा सुव्यवस्थित तरीके से लगा देखा।रिफ्लेक्टर क्रॉस मार्क में सिला हुआ था, जो कोहरे और रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कम होंगी