कुंडम थाना पुलिस ने मेहंगवा गीट्टी क्रेशर में 5 तारीख को मजदूरी कर रही मीरा बाई उम्र 45 वर्ष की मशीन में फंसकर हुई मौत मामले की विवेचना करते हुए जांच में सामने आया की क्रेशर मालिक अरविंद विश्वकर्मा निवासी बघराजी के द्वारा क्रेशर में मजदूरों के लिए किसी प्रकार के कोई सुरक्षा इंतजाम नही किये गए थे जिससे काम करते समय मशीन के शॉफ्ट में फंसकर मीरा बाई की मौत हुई