कोतमा: जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा ने विभिन्न मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Kotma, Anuppur | Sep 19, 2025 जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा ने शुक्रवार 3.15 बजेबअनूपपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए निगवानी की जर्जर सड़क की मरम्मत करने एवं ग्राम जैता बहरा, जर्रा टोला, बंधवा टोला में विद्युत समझ सको दूर किया जाने की मांग को लेकर के ज्ञापन सौंपा गया।