हुज़ूर: रीवा: ड्यूटी पर एग्रीकल्चर कॉलेज के चौकीदार की सर्पदंश से मौत
रीवा के शासकीय कृषि महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान सर्पदंश से उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने नौकरी सहित आर्थिक सहायता की मांग की है। आज घटना के संबंध में मृतक के भाई सुभाष कुशवाहा निवासी ग्राम कनौजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई संतोष कुशवाहा एग्रीकल्चर कॉलेज में चौकीदार के पद पर पदस्थ थे।