रफीगंज: रफीगंज शहर के RBR खेल मैदान में रविवार को झारखंड के पलामू और बक्सर जिला के बीच थर्ड फुटबॉल मैच होगा, तैयारी संपन्न
रफीगंज शहर के आर बी आर खेल मैदान में टाउन टीम रफीगंज के द्वारा 23 वां जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 9 दिसंबर से किया जा रहा है। पहला मैच 9 दिसंबर को गया के चाकंद एवं औरंगाबाद के पड़रिया के बीच एवं सेकंड मैच बोधगया और देव भास्कर टीम के बीच संपन्न हुआ है। शुक्रवार संध्या 5 बजे कार्यवाहक विनोद कुमार ने 21/12/25 को तिसरा मैच बक्सर और पलामू के बीच होगा।