बरबीघा: जयरामपुर गांव के अंडरपास में डूबने से 2 वर्षीय मासूम की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास में जमा पानी में डूबने से सोमवार 11:00 बजे दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालचंद पासवान के पुत्र के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन बच्चे को बरबीघा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरबीघा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।