यूं ही नहीं कलयुग के भगवान कहलाते
अपनी जान हथेली पर रखकर
लोगों की जान बचाते
यूं ही नहीं कलयुग के भगवान कहलाते अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचाते *Happy doctors day* के उपलक्ष पर टीम के साथ कई जगहों पर अस्पताल पहुंचकर तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर कलयुग के भगवान चिकित्सकों का सम्मान किया और बधाई दी l