सागवाड़ा: सागवाड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो व्यक्तियों को किया डिटेन
अमल माल पिता निमाई माल, जाति वैश्य ,उम्र 46 साल निवासी रविदास दास पुर ,पोस्ट बाल कराउत, पुलिस थाना दासपुर, जिला पश्चिम मेदनीपुर ,पश्चिम बंगाल, हाल मुकाम सिंन्धी कॉलोनी पीपली चौक सागवाडा।अनुप कुमार पिता भीमचंद, जाति वैश्य ,उम्र 42 साल निवासी जंगलपाडा, थाना पुरसुरा ,जिला हुगली, पश्चिम बंगाल ,हाल मुकाम भोई वाडा सागवाडा को डीटेन किया।