पश्चिमी यमुना नहर किनारे स्थित नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर में पुजारी पर हमला कर लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पुजारी आसाराम ने बताया कि देर रात बदमाशों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया था और हाथ-पैर बांधकर मंदिर के महंत स्वामी महेशाश्रम के कमरे से लाखों रूपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।