अकबरपुर: उप संभागीय परिवहन कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम, दलालों में मची अफरा तफरी
जिला मुख्यालय स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय का सोमवार को डीएम अविनाश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। डीएम के कार्यालय पहुंचते ही यहां सक्रिय दलालों में अफरा तफरी मच गई। डीएम का वाहन देखते ही कई दलाल कार्यालय से भागते नजर आए। डीएम ने एआरटीओ को पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया। साथ ही लोकसभा चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण के बारे में फीडबैक लिया।