बक्स्वाहा: पड़रिया धाम में श्री गोरे लाल कुंज गौशाला कार्यालय का शुभारंभ
पड़रिया धाम में श्री गोरे लाल कुंज गौशाला कार्यालय का शुभारंभ महंत श्री किशोर दास जू महाराज ने कहा – भक्ति का सबसे सरल मार्ग है गौसेवा बकस्वाहा। जनपद के प्राचीन और प्रसिद्ध पड़रिया धाम स्थित बांके बिहारी जी मंदिर में सोमवार को धार्मिक माहौल और भक्तिमय वातावरण के बीच श्री गोरे लाल कुंज गौशाला कार्यालय का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महंत श्री किशोर दास जू म