पिछोर: पिछोर नगर में सहकारी बैंक से कॉलेज चौराहे तक लग रहा जाम, वाहनों को आने-जाने में हो रही परेशानी
पिछोर नगर में आज शनिवार को शाम लगभग 4:00 बजे पिछोर में सहकारी बैंक से लेकर कॉलेज चौराहे तक दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सड़क किनारे पर सामान रखने से एवं दुकान के सामने वाहनों को खड़ा करवाने की वजह से लगा जाम।क्षेत्रीय लोगों की उमड़ी भीड।नगर के मुख्य मार्ग के किनारे दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने एवं दुकान का सामान रखने से आवागमन में काफी लोगों परेशान।