श्रीमाधोपुर: परिवहन विभाग रींगस ने किया रॉलर ज़ब्त, ₹5.14 लाख टैक्स बकाया
परिवहन विभाग ने किया रॉलर जब्त, 5.14 लाख टैक्स बकाया गंगानगर से कोटा ले जा रहे रॉलर को सीकर जिले के रींगस में परिवहन निरीक्षक राजीव जैन द्वारा रोक कर जांच की गई जिस पर रॉलर का पिछले 15 सालों से टैक्स बकाया होना पाया गया, जिस पर रॉलर को जब्त कर पुलिस थाने पर खड़ा करवाया गया। परिवहन निरीक्षक राजीव जैन ने बताया कि रॉलर को वर्ष 2010 में निकलवाया गया था