चौरीचौरा: सरैया में बाइक की ठोकर से युवक घायल
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया में रविवार की रात में नौ बजे दो बाईकों की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप धायल हो गया। सीएचसी चौरीचौरा के डाक्टरों ने गम्भीर रुप से धायल युवक का उपचार करने बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिए। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमकोल निवासी सुनील मौर्या उम 28 वर्ष खलीलाबाद ने डियूटी करके बाइक से धर आ रहा था।