चकरनगर: भरेह इलाके के गढ़ाकासदा गाँव में रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन दरोगा जी ने फीता काटकर किया
भरेह क्षेत्र के ग्राम गढ़ाकासदा में गत वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया जा रहा है रामलीला महोत्व के अवसर पर रविवार शाम करीब 6 बजे उपनिरीक्षक महेश प्रसाद के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इस दौरान रामलीला कमेंटी की तरफ उपनिरीक्षक महेश प्रसाद ,आरक्षी विक्रांत धामा सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पटका आदि पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।