मांट थाने के गांव नगला श्याम में राजेंद्र के घर के बाहर शनिवार की रात को एक कुत्ता खड़ा था,तभी गांव का ही एक व्यक्ति उधर से गुजरा और कुत्ता को फाबड़े का बेंटा मार दिया,कुत्ता चीखते हुए राजेन्द्र के घर मे घुस गया तो आरोपी वहां भी कुत्ते को मारने लगा,इसी बात पर विवाद हो गया,और आरोपी के साथ अन्य लोग आ गए,सभी ने मिलकर घर मे तोड़ फोड़ की और लाठी डंडों से मारपीट की