धनोरा: धनोरा ब्लॉक के छात्र-छात्राएँ ओलंपियाड परीक्षा में हुए सम्मिलित
Dhanora, Seoni | Nov 18, 2025 सिवनी जिले के धनोरा विकासखंड के हाई स्कूल में आयोजित की गई आँलम्पियाड परीक्षा इस परीक्षा में धनोरा विकासखंड के 95% छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया राज्य शिक्षा भोपाल के निर्देश अनुसार जिले के जन शिक्षा केन्द्रो में अध्ययन परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्साह पूर्वक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और विशेष बात यह रही की पालकों का विशेष सहयोग रहा.