सुल्तानपुर: अमीना ताइक्वांडो अकादमी की छात्रा सेजल ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 69वीं रैंक हासिल की
सुल्तानपुर जिले की अमीना ताइक्वांडो एकैडमी सुलतानपुर की छात्रा सेजल निवासी करौंदिया भट्ठा सुल्तानपुर ने 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में भाग लेकर 14 सितंबर 2025 को दोपहर 4 बजे 26 किलो भार ताइक्वांडो स्पर्धा में बाजी मारकर सेजल ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया तथा नेशनल में अपना स्थान बना कर अपने कोच अमीना बानो व मां-बाप के सा