कायमगंज: ब्लाक में सरकारी साक्षरता कार्यक्रम के तहत 25 प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा आयोजित, 130 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
कायमगंज ब्लाक में सरकारी साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को 25 प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षर पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। परीक्षा का समय सुबह 10 से 5 तक निर्धारित था। हालांकि सभी केंद्रों पर परीक्षा रविवार दोपहर 1 बजे तक पूरी हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने जानकारी दी है।