गोरखपुर: जमीन दिलाने के नाम पर बाबा बनकर आए ठग पर लाखों रुपये हड़पने का वृद्ध ने प्रेसवार्ता कर लगाया आरोप, न्याय की लगाई गुहार
बेलीपार के रहने वाले वृद्ध गुरु सहाय प्रजापति ने बताया कि वह मुंबई में रहकर सोफा बनाने का काम करते हैं।वही पर उमेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से उनकी जान पहचान हुई और उसने बाबा रामप्रवेश की मुलाकात उनसे करवाई।बाबा ने हमारी परेशानी को झाड़ फूंक के माध्यम से ठीक करने और बड़ा जमीन दिलाने के नाम पर 19 लाख रु० हड़प लिया।बुधवार शाम 4 बजे प्रेसवार्ता कर दी जानकारी