बुलंदशहर: NH91 बहुचर्चित मां-बेटी से गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को दोषी करार दिया गया
मुख्य पोक्सो कोर्ट ने 5 अरोपीयों को दोषी ठहराया है। 28 जुलाई 2016 को NH91 पर परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी से किया गया था गैंगरेप। मामले में बुलंदशहर पुलिस ने 11 लोग बनाये थे आरोपी, 3 लोगों को सीबीआई ने दे दी थी क्लीनचिट। हरियाणा व नोएडा में अलग अलग मुठभेड़ों में दो आरोपीयों को पुलिस एनकाउंटर में कर चुकी ढेर।