मांगरौल: मांगरोल मंडी में गेहूं की बंपर आवक, माल उठाव नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
Mangrol, Baran | Apr 19, 2025 मांगरोल मंडी में गेहूं की बंपर आवक होने व माल उठाव नहीं होने से किसानों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है संयुक्त किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी किसान मीडिया प्रभारी महावीर मूडली ने बताया कि मंडी में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है चिलचिलाती गर्मी में किसान गेहूं बेचने के लिए मंडी में आ रहे हैं लेकिन गेहूं की तुलाई नहीं हो रही है