बिरुहली में परंपरा और प्रकृति का अद्भुत संगम विधायक संजय पाठक ने निभाई पिता की 41 वर्ष पुरानी परंपरा, वनभोज व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ नववर्ष मिलन समारोह बना यादगार कटनी। बिरुहली के रमणीय वन क्षेत्र में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह परंपरा, संस्कृति और प्रकृति के अद्भुत संगम का साक्षी बना। इस अवसर पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने अप