फारबिसगंज: फारबिसगंज प्रखंड में सोमवार को महिला ने धूमधाम से मनाया व्रत सवातरी पूजा
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को फारबिसगंज शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महिला ने धूमधाम से मनाया व्रत सवातरी पूजा बता दें इस पूजा को महिला अपने पति की लंबी उम्र के करते हैं जिसमें पीपल के पौधे का पूजन किया जाता है।