सवायजपुर: गर्रा नदी में हजारों मछलियां मरीं, मच गई लूट, युवक ने जहर डालने का आरोप लगाकर पाली थाने में दी तहरीर
पाली कस्बे के समीप गर्रा नदी में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक हजारों की संख्या में मछलियां मृत अवस्था में नदी की जलधारा में उतराती नजर आईं। नदी में मरी पड़ी मछलियों को देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। जैसे ही इसकी जानकारी फैली, आसपास के ग्रामीण और कस्बेवासी झोला, बोरी व अन्य बर्तन लेकर नदी की ओर दौड़ पड़े।