सलूनी: सलूणी क्षेत्र में चलने बाली अधिकतर निजी बसें बुकिंग पर,लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी ।
Saluni, Chamba | Apr 15, 2024 सलूणी क्षेत्र में लोगों को आवागमन करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड रहा है आज मुंडन संस्कार होने की वजह से निजी बसे बुकिंग पर रही।सलूणी में सवारिया बसों का इंतजार करती रही। एचआरटीसी की बस भी भडेला रूट पर नहीं गई।आप तस्वीरों के माध्यम से भी साफ तौर पर देख सकते है बसे न होने से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पडा ।