रन्नौद: डगौरा और ऐचवारा रोड पर सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, अज्ञात वाहन फरार
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हो गई। ग्राम डगौरा और ऐचवारा के बीच रोड किनारे दो युवक गंभीर हालत में पड़े मिले। शाम करीब 6:30 बजे राहगीरों की सूचना पर पहुंची।डायल 112 की टीम उन्हें तुरंत बदरवास अस्पताल ले गई।लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।