घोसवरी: घोसवरी के समियागढ़ में पैर फिसलने से पईन में डूबकर दूध लाने जा रहे युवक की हुई मौत
Ghoswari, Patna | Sep 14, 2025 घोसवरी प्रखंड के सम्यागढ़ थाना अंतर्गत रविवार को युवक की सड़क किनारे पईन में डूबने से मौत हो गई। युवक समयागढ़ गांव का रहने वाला था और वह लक्ष्मीपुर गांव जा रहा था। तभी रास्ते में फिसलन के कारण वह गहरे पानी में चला गया उसे तैरना नहीं आता था और वह डूब गया। मौके पर पहुंची प्रशासन ने रविवार को 10 बजे सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।