दिनारा: भानस थाना के डिहरा गांव में एक पति ने पत्नी और पिता को गोली मारी, फिर खुद को किया शूट, एक घर से मिले तीन शव
Dinara, Rohtas | Nov 25, 2025 दिनारा के डिहरा गांव में एक पति ने पहले पत्नी पिता की गोली मारकर हत्या की फिर खुद को भी शूट कर लिया। मंगलवार की सुबह 6 बजे एक घर में तीन शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान अमित, शालिग्राम और नीतू देवी के रूप में हुई है। ASP संकेत कुमार के मुताबिक अमित सिंह ने बंदूक से सोमवार की देर रात करीब 12:30 बजे पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी।