सलोन: सलोन कस्बे में मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार की हुई टक्कर, दो लोग हुए घायल
सलोन कस्बे में मोटरसाइकिल व स्कूटी सवार की हुई टक्कर,दो लोग घायल।19:10:2025 को 5:30 शाम को सलोन कस्बे में दूधनाथ व शंकर दो लोग मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय लोगों ने सलोन सीएचसी इलाज के लिए भेजा। वही डॉक्टर में दोनों घायलों का उपचार करके उन्हें घर भेज दिया है।