पताही: लहसनिया गांव के 13 वर्षीय बालक की बागमती नदी में डूबने से हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर पंचायत स्थित लहसनिया गांव के 13 वर्षीय बालक का बागमती नदी में डूबने से मौत हो गई । मृत बालक की पहचान उक्त गांव के राजा ऊलाह के 13 वर्षीय पुत्र फैजान के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि फैजान मंगलवार की सुबह से लापता था ।परिजन उसे मंगलवार से ही खोज बीन कर रहे थे ।