हरदोई: मेड़ईपुरवा गांव में खड़ंजा और नाली की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान,बोले आवागमन में होती है दिक्कतें#jansamasya
Hardoi, Hardoi | Sep 15, 2025 हरदोई के टड़ियावां में विकासखंड क्षेत्र के मेड़ईपुरवा गांव में खड़ंजा और नाली की समस्या से ग्रामीण काफी परेशान है।गांव निवासी हीरालाल ने बताया कि हमारे यहां कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है नाली और खड़ंजा की बड़ी समस्या है। कहा कि एक गली ऐसी है जिसमें हम सभी लोग निकालते हैं उसमें एक-एक फुट तक कीचड़ रहता है।