नैनपुर: नैनपुर पुलिस ने ग्राम डिठौरी में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर की चालानी कार्रवाई
Nainpur, Mandla | Sep 14, 2025 नैनपुर पुलिस द्वारा ग्राम डिठोरी में रविवार शाम 4:00 बजे यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान सूरज यादव पर शराब पीकर वाहन चलाने पर 185 की कार्यवाही की एवं चेकिंग के दौरान सिरचंद परते ग्राम मालदा निवासी के पास से 8 लीटर कच्ची शराब जप्त की, और 11 वाहनों के चालान काटकर 4100 का सामान शुल्क वसूल किया।