हनुमानगढ़: अतिवृष्टि से खराब फसलों का सर्वे कर मुआवजा जारी करवाने की मांग, चक 9 व 10 एमजेडडब्ल्यू के किसानों की मांग
अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा जारी करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत भोमपुरा के चक नौ एमजेडडब्ल्यू व ग्राम पंचायत रणजीतपुरा के चक दस एमजेडडब्ल्यू के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मुआवजा जारी न होने पर किसानों ने आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी।