दौसा: दौसा नगर परिषद में सचिव पद पर लोकेश कुमार आमेरिया और राजस्व अधिकारी पद पर नरेंद्र कुमार मीणा को नियुक्त किया गया
Dausa, Dausa | Nov 21, 2025 स्वच्छ शासन विभाग जयपुर ने देर रात 80 अधिशासी अधिकारी चतुर्थ और 20 राजस्व अधिकारी द्वितीय के तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में दौसा नगर परिषद में सचिव पद पर लोकेश कुमार आमेरिया को लगाया गया है। सचिव पद काफी समय से रिक्त चल रहा था तो वहीं राजस्व अधिकारी के पद पर नरेंद्र कुमार मीणा को लगाया गया है। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रिक्त पदों को भरा जा रह