पुरवा: असोहा क्षेत्र के अजयपुर में 5,100 दीप जलाकर मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
Purwa, Unnao | Oct 19, 2025 पावन धाम कुटी बीर बाबा में 5,100 दीप जला मनाया गया प्रकाश पर्व ।छेत्र के अजयपुर गांव स्थित पावनधाम कुटी बीर बाबा में छेत्र के अजयपुर , दुर्गाखेड़ा , पहाड़पुर , निमैचा , कन्दरपुर ,रैनपुर ,पाठकपुर , असोहा ,नेवादा ,सेमरी आदि गांवों के सैकड़ो लोगो ने दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत 5100 दीप जला प्रकाश पर्व मनाया ।