मूंडवा: मूंडवा में संत कजाराम महाराज के भक्त पहुंचे, पैदल यात्रा कर
Mundwa, Nagaur | Sep 22, 2025 मूंडवा गांव गगराना से संत कजाराम महाराज के भक्त पहुंचे मूंडवा यहां संत कजाराम महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मोक्ष धाम में की जाएगी, साथ ही रात्रि जागरण का भी आयोजन होगा यह संघ यहां एक विशाल ध्वज लेकर पहुंचा है इसी को लेकर के मूंडवा वाल्मीकि समाज ने यहां आए सभी भक्तों का बढ़ चढ़कर स्वागत किया