मलारनाडूंगर: बिच्छूदोना गांव में डूंगरी बांध विरोध को लेकर विशेष बैठक, 21 सितंबर को चकेरी में ट्रैक्टर-ट्राली से पहुंचेंगे लोग
डूंगरी बांध विरोध आंदोलन के तहत मलारना डूंगर क्षेत्र के बिच्छूदोना गांव में एक विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जयनारायण पटेल ने की,जबकि उपाध्यक्ष रामजीलाल गुर्जर रहे । बैठक में पंच- पटेल और संघर्ष समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सभी पंच पटेलों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें प्रमुख रूप से गांव-गांव में आंदोलन का झंडा लगाकर डूंगरी बांध का विरोध