सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पतराहातू ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पंपहाउस खराब होने से बीते पांच दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। इससे पतराहातू और कारियाडीह गांव के करीब 600 परिवारों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में ग्रामीण सुबह से ही चापानलों और निजी कुओं से पीने का पानी जुटा रहे हैं। ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग से शिकायत की है, लेकिन