सिकंदराराऊ: नगला शीशगंर निवासी युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, बाएं पैर में किया फैक्चर, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
नगला शीशगर निवासी महिला ने बताया कि मेरे पति ढाबे पर नौकरी करते थे। शुक्रवार को मेरे पति बाजार में जाने को रेडी तैयार कर रहे थे तभी साबिर और ढावा संचालक श्यामू पुत्र कन्हैया मेरे घर पर आए और मेरे पति को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गऐ और ढावे के पीछे ले जाकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाइए है।